योजना बैठक 26 से 28 फरवरी,2021 तक हिम रश्मि परिसर विकासनगर शिमला में
हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा शिक्षा सत्र 2021-22 के कार्यक्रम निर्धारण हेतु योजना बैठक 26 फरवरी सांय 5 बजे से 28 फरवरी,2021दोपहर तक सरस्वती विद्या मन्दिर हिम रश्मि परिसर विकासनगर शिमला में आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रांत कार्यकारिणी, जिला समिति के अध्यक्ष, मंत्री, सहमंत्री, प्रान्त में क्षेत्रीय विषय प्रमुख, प्रान्त विषय प्रमुख, अधिकृत सदस्य, जिला प्रमुख, पूर्णकालिक व संकुल प्रमुख भाग लेंगे।