मेधावी विद्यार्थियों को श्रीनिवास रामानुजन स्टूडैंट डिजिटिल योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मन्दिरों के लगभग 450 मेधावी छात्र- छात्राओं ने लैपटॉप प्राप्त किये । सरस्वती विद्या मन्दिर की एक छात्रा ने मुख्यमंत्री महोदय से संवाद किया । छात्र ने कहा कि वो नीट की तैयारी कर रही है तथा वह हृदय रोग विशेषज्ञ बनाना चाहती है । माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने लैपटॉप प्राप्त करने वाले सभी मेधावीओं को शुभकामनाएं दी तथा आगामी जीवन में उज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया ।
प्रतिवर्ष बोर्ड की मैरिट सूची में सरस्वती विद्या मंदिरों के छात्र व छात्रायें अपना स्थान बना रहे हैं। इसके अतिरिक्त इस वर्ष सरस्वती विद्या मंदिरों के 16 छात्र-छात्राओं का चयन एम.बी. बी.एस. में हुआ है।
ज्ञात रहे हिमाचल शिक्षा समिति वर्तमान में लगभग 200 सरस्वती विद्या मंदिरों का संचालन कर रही है। अच्छे परीक्षा परिणाम के कारण सरस्वती विद्या मन्दिर समाज में अपना स्थान बना रहे हैं। अपने कार्य के प्रति समर्पित अनेकों श्रेष्ठ, कुशल एवं योजक कार्यकर्ताओं के बल पर प्रदेश के कठिन ग्रामीण, जनजातीय क्षेत्रों में विद्यालयों की स्थापना इस बात का साक्ष्य है। यह सर्वविदित ही है कि सरस्वती विद्या मन्दिरों का विकास बिना सरकारी आर्थिक सहायता के हुआ है ।