सरस्वती विद्या मंदिर समोली रोहड़ू में कल हवन समर्पण कार्यक्रम आयोजित होगा इसमे विद्या मंदिर समोली के 350 अभिभावक व 35 आचार्य दीदियों द्वारा पूर्णाहुति दी जाएगी हिमाचल शिक्षा समिति की और से जिला शिमला के अध्यक्ष श्री सैन राम चौहान प्रबंधक बृजलाल शर्मा जिला मंत्री ज्ञानी राम शर्मा जी उपस्थित रहेंगे स्मरण रहें कि की समर्पण कार्यक्रम से प्राप्त राशि गरीब बेसहारा छात्रों के शिक्षण खर्च पर व्यय की जाती हैं