हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा प्रदेश में संचालित सरस्वती विद्या मन्दिरों के 50 हजार छात्रों, आचार्यों प्रबन्धक समिति सदस्यों तथा अभिभावकों द्वारा पुलवामा हमले में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर भावपूर्ण व अश्रुपूर्ण अर्पित की गई। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मन्दिरों में विभिन्न स्थानों पर आक्रोश रैलियां व प्रदर्शन कर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया।
समिति के प्रांत संगठन मंत्री तिलकराज ने कहा कि आतंकियों के इस शर्मनाक हमले की हिमाचल शिक्षा समिति कड़ी निन्दा करती है उन्होंने कहा कि इस हमले से हर भारतवासी गम और गुस्से में है। अब अधिक बर्दाश्त न कर केन्द्र सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।